दतिया बच्चों ने बनाए नशा मुक्ति के चित्र ।

KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
      प्रधान संपादक साहिल खान 
     दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 

दतिया : गत माह की 31 मई से 26 जून 2025 तक चलाया जा रहा विशेष नशा  मुक्ति अभियान अंतर्गत जागरुकता के कई  कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरों क्षेत्रों में हो रहे हैं इसी के अंतर्गत विद्यालय की बच्चीयो  ने भी इसमें अपना सहभागिता की हैं दिनांक 13 जून 2025 को शासकीय हाई स्कूल होलीपुरा के प्रांगण में छात्राओं ने अपनी तूलीका और रंगों से नशा मुक्त अभियान की जागरूकता के लिए चित्रों को उकेरा।जिनका विषय समाज से नशा रूपी बुराई को दूर करना है छात्रोंओ ने इसी प्रकार के चित्र बनाए जिसमें पृथ्वी पर नशे के प्रभाव के प्रकार दर्शाए गए।उनके बनाए चित्रों में धूम्रपान शराब इसमेक, इंजेक्शन द्वारा ली जाने वाली नशा की मादक पदार्थों को विषय से समझाया गया है इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आर एस सेंगर ने छात्र छात्राओं की पप्रतियोगिता के विषय में मार्गदर्शन किया और उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने घर परिवार मोहल्ला को नशा से होने वाली हानि के विषय में अपनी बात शेयर करें ।
सामाजिक न्याय एवम दिव्यांग़ जन सशक्तिकरण विभाग दतिया आयोजित  नशा मुक्ति अभियान टीम का विषेश योगदान इस आयोजन में रहा।जिसमें प्रमुख रुप से शैलेंद्र खरें राजेश कतरोलिया, अर्चना जाटव की उपस्थित रही।शासकीय कला पथक के प्रमुख कलाकार बिनोद मिश्र ने कार्यक्रम की रुपरेखा रखी और अभी तक आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी ।चित्रकला प्रतियोगिता में निम्न छात्राओं के चित्रों को चयन किया गया उनमें महक मिश्रा , शिवि यादव ,मुस्कान जोशी, हर्षिता पाल ,मुस्कान कुशवाह ,तमन्ना अहिरवार , पलक मिश्रा,अनुष्का साहू व चांदनी अहिरवार हैं। जिन्हें 26जून को विष्व नशे निवारण दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।

Comments