राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश की *क्वालिटी एश्योरेंस शाखा* द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह ।

(KHABAR AAPTAK NEWS INDIA) 
           प्रधान संपादक साहिल खान 
           दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
            रिपोर्टर रामलाल गौतम 

दतिया:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश की *क्वालिटी एश्योरेंस शाखा* द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में माननीय उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय राज्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक *23 जून 2025* को *स्वर्ण जयंती ऑडिटोरियम, प्रशासनिक भवन*, भोपाल में *राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS), मुस्कान* एवं *कायाकल्प* के अंतर्गत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।  इस गौरवमयी अवसर पर प्रतिभाग हेतु *राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल* द्वारा आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत *डॉ. के. सी. राठौर*, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को *जिला चिकित्सालय दतिया* की क्वालिटी टीम की ओर से उत्कृष्ट गुणवत्ता सेवाओं (NQAS एवं मुस्कान नेशनल सर्टिफिकेशन) के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान चिकित्सालय की क्वालिटी टीम के सतत प्रयासों, प्रभावी नेतृत्व एवं समर्पित कार्यशैली का प्रतिफल है, जो पूरे जिले के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।  *डॉ. राठौर दिनांक 23 जून 2025 को स्वयं इस सम्मान समारोह में सहभागिता कर जिला चिकित्सालय दतिया की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक स्थापित करेंगे।

Comments