श्रमदान कर किया जल संवर्धन का कार्यक्रम।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
      प्रधान संपादक साहिल खान 
      दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
          रिपोर्टर रामलाल गौतम 

 दतिया: जिले के समन्वयक श्री मुनेंद्र शेजवार  के आदेश पर विकासखंड समन्वयक श्रीमती ज्योति गोस्वामी के मार्गदर्शन पर उनाव  नेहरू युवा मंडल समिति के तत्वाधान में आज आदिवासी बस्ती उनाव  में जल गंगा संवर्धन अभियान का कार्यक्रम श्रमदान कर स्वच्छता एवं जल को बर्बाद ना होने की शपथ कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर दीपू आदिवासी ने बताया कि यह कार्यक्रम 30 अप्रैल से 30 जून लगभग 60 यह  चलने वाला कार्यक्रम है इसके तहत माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में समस्त मध्य प्रदेश में यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं देवदास आदिवासी ने बताया की हमारे आसपास के क्षेत्र के कुआ तालाब बावरी की साफ सफाई एवं जो पानी बर्बाद होता है उसको संरक्षित कर जल स्रोत बडाए जाने के कार्य किए जा रहे हैं जिससे ना तो मच्छर पैदा हो रहे हैं ना गंदगी फैल रही है नहीं पानी की बर्बादी से बचा जा रहा है इस अवसर पर विद्या आदिवासी करण आदिवासी बिट्टू आदिवासी शीला आदिवासी मंगल आदिवासी रवि चौबे भगवतपाल जीतू प्रजापति प्रशांत सेन सुल्तान परिहार नरेंद्र तिवारी बाबू रजक कपिल सोनी गौरी साहू सहित नवांकुर प्रतिनिधि राजीव पटेल मौजूद रहे।

Comments