भान्डेर में बकरा ईद को लेकर शान्ति पूर्ण ढंग से बैठक हुई।

  KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
         प्रधान संपादक साहिल खान 
      संभागीय ब्यूरो चीफ चरनसिंह बुंदेला 
          दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
 

दतिया-- भांडेर नगर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में आगामी त्यौहार बकरा ईद को लेकर शांति और सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई। भांडेर SDM सोनाली राजपूत, एस डी ओ पी प्रियंका मिश्रा,भांडेर थाना प्रभारी कोमल परिहार ने लोगों से प्रशासन को सहयोग करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने की अपील की। बैठक में साफ-सफाई का ध्यान रखने और कुर्बानी के बाद वेस्ट सामग्री को सुरक्षित जगह पर दबाने की बात कही गई. लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न करने की सलाह दी. बैठक में गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया.इस दौरान मौजूद रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बल्ले रावत, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि छोटे राय,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर, दतिया जिला महामंत्री हरि ओम त्रिपाठी, प्रतिपाल सिंह सेंगर आदि सम्मिलित रहे !

 


Comments