KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया:शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में 'LAP-GYN Synergy 2025' के दूसरे दिन 22/06/25 को लैप्रोस्कोपिक स्त्री रोग सर्जरी का ऐतिहासिक सीधा प्रसारण हुआ जिले में स्वास्थ्य सेवा शिक्षा और शल्य चिकित्सा नवाचार के लिए एक अग्रणी पहल में, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया को 'LAP- GYN Synergy 2025' कार्यक्रम के तहत लैप्रोस्कोपिक स्त्री रोग सर्जरी के सीधे प्रसारण किया गया चिकित्सा महाविद्यालय के लिए यह अपनी तरह का पहला आयोजन है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा प्रशिक्षण और रोगी देखभाल के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
यह सीधा प्रसारण चिकित्सा छात्रों, रेजिडेंट डॉक्टरों और अभ्यास कर रहे सर्जनों को विशेषज्ञ सर्जनों द्वारा की जा रही जटिल लैप्रोस्कोपिक स्त्री रोग प्रक्रियाओं को वास्तविक समय में देखने का एक अभूतपूर्व अवसर था। इस संवादात्मक शिक्षण अनुभव का उद्देश्य शल्य चिकित्सा कौशल को बढ़ाना, न्यूनतम इनवेसिव तकनीकों की समझ बेहतर करना और चिकित्सा पेशेवरों के लिए एक सहयोगी वातावरण को बढ़ावा देना है।
शासकीय मेडिकल कॉलेज दतिया के डीन डॉ. दीपक एस मरावी ने कहा, "हम शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में इस अभिनव शैक्षिक अनुभव को लाने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं। लैप्रोस्कोपिक स्त्री रोग सर्जरी का यह सीधा प्रसारण हमारे संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इसने ना केवल हमारे छात्रों और संकाय के लिए अमूल्य सीखने के अवसर प्रदान किया बल्कि न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी में हम जो उन्नत क्षमताएं विकसित कर रहे हैं, उन्हें भी प्रदर्शित किया"
जीएमसी दतिया की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता यादव ने बताया कि लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, एक आधुनिक शल्य चिकित्सा तकनीक है, जिसमें कैमरे की सहायता से छोटे चीरों के माध्यम से ऑपरेशन किए जाते हैं, जिससे रोगियों को कम दर्द, अस्पताल में कम समय तक रुकना और तेजी से ठीक होना होता है।जबकि ओपन सर्जिकल तकनीक में मरीज को बड़ा निशान मिलता है और उसे अस्पताल में लंबे समय तक रहना पड़ता है उन्हें घाव के संक्रमण, घाव खुलने जैसी जटिलताओं का सामना करना पड़ता है लैप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रक्रियाओं को सीधे प्रसारित करके, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया का उद्देश्य जटिल सर्जरी को सरल बनाना और व्यापक चिकित्सा समुदाय में उन्नत तकनीकों को अपनाने को बढ़ावा देना है।
इस कार्यक्रम के दौरान बांझपन, पेट की गांठ, गर्भाशय संबंधी समस्या के ऑपरेशन किए गए। इसके साथ ही एक मरीज जिसकी कॉपर-टी,बारह साल पहले डाली गई थी और जो पेट में चली गई थी उसे भी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा हटाया गया
इस आयोजन के दौरान डॉ. श्वेता यादव की सर्जिकल टीम में डॉ. शांभवी सोनी, डॉ. हिमाशी, डॉ. रूबीना, डॉ. प्रतीक्षा, डॉ. अंजू, डॉ. आयुषी, डॉ. एकता, डॉ. शैलजा, डॉ. नम्रता एनेस्थीसिया टीम जिसका नेतृत्व डॉ भरत वर्मा, डॉ. उमेश पटेल , डॉ समर्थ, डॉ पल्लवी, डॉ योगेश, डॉ विशाल, डॉ नम्रता, डॉ हितेंद्र नर्सिंग ऑफिसर नेहा, सेमा, अंजलि, निधि, पार्वती शामिल थे LAP-SYN Synergy 2025 के सफल आयोजन में अस्पताल के सह चिकित्सा अधीक्षक डॉ सचिन सिंह यादव ने सहयोग किया
विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के लगभग 50 प्रतिभागियों ने इसका सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के लिए एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान डॉ अभिषा, द्वितीय स्थान डॉ हिमांशी राय तथा तृतीय स्थान डॉ शाम्भवी सोनी ने प्राप्त किया।
Comments
Post a Comment