KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया: सीएमएचओ डाॅ. बी.के. वर्मा ने शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुखों से की विशेष अपील
01 से 05 वर्ष के बच्चों को गुलाबी, 06 से 12 वर्ष के बच्चों को नीली गोली का सेवन कराऐं।
कलेक्टर अक्षय तेम्रवाल जी की अध्यक्षता में एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अंर्तविभागीय जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के. वर्मा, डी.पी.सी. श्री राजेश शुक्ला, डी.ई.ओ. श्री यू.एन. मिश्रा, डी.आई.ओ. डाॅ. डी.के. सोनी, डी.पी.ओ. श्री अरविन्द उपाध्याय, डी.एच.ओ.-3 डाॅ. नीलम मंडेलिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. के.सी. राठौर, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड उनाव (दतिया) डाॅ. जयंत प्रताप सिंह यादव, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी इंदरगढ़ डाॅ. अरूण कुमार शर्मा, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. इन्द्रेश कुमार दोहरे, बी.सी.एम. कुलदीप श्रीवास्तव, ए.पी.एम. रेखा अग्रवाल, बी.ई.ओ. सेंवढ़ा प्रीति जाटव, बी.बी.ओ दतिया एस.के. वर्मा, बीआरसीसी अखिलेश राजपूत, डीएचओ-2 डाॅ. विशाल वर्मा सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ. बी.के. वर्मा जी ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 18 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात् सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय पुनः खुल रहे हैं। यह समय हमारे बच्चों के लिए सिर्फ पढ़ाई का नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुधार का भी है। मैं सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से को पुनः स्मरण कराना चाहता हूं कि अपने विद्यालय में उम्रानुसार कक्षा 6 से 12 तक के छात्र एवं छात्रों को आयरन की नीली और कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को गुलाबी गोली का वितरण प्रत्येक मंगलवार को प्राथमिकता से करे, बच्चों को प्रेरित करते हुए अपने सामने ही अनुपूरण करवाए, छूटे बच्चों को अगले दिन यानी बुधवार और शुक्रवार को गोली खिलाए।
उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को यह समझाना है कि यह कोई साधारण गोली नहीं, यह उनकी ताकत, याददाश्त को बढ़ाने वाला और चमकता हुआ भविष्य है।
प्रत्येक बच्चों की भ्ठ स्क्रीनिंग हो तथा एनीमिक बच्चों का नियमानुसार थेराप्यूटिक उपचार करते हुए आयरन का वितरण सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि माता-पिता से भी अपील है, वह अपने बच्चों को आयरन गोली लेने के लिए प्रेरित करें। यह एक छोटी सी गोली, उनके बच्चे के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
श्री ऋषिकांत पांडे संभागीय समन्वयक ने सभी विभागीय साथियों से कहा कि, यह कोई सरकारी योजना भर नहीं है यह एक जनआंदोलन है। आइए हम सब मिलकर संकल्प लें...एनीमिया को हराएंगे, और अपने जिले दतिया को एनीमिया मुक्त बनाएंगे। यही हमारा कर्तव्य है, और यही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।
[6/17, 16:17] Deepak Ptra Datia: ग्वालियर में चल रहे मप्र प्रीमियर लीग मैच को देखने दतिया से रवाना हुए खिलाड़ी, पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने दिखाई हरी झंडी
दतिया। ग्वालियर में चल रहे मप्र प्रीमियर लीग मैच देखने के लिए मंगलवार को दतिया जिले के क्रिकेट खिलाड़ी बस से ग्वालियर रवाना हुए। इस अवसर पर
दतिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दतिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन, दतिया के सचिव संतोष लिटोरिया ने बताया कि खिलाड़ी बस द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना हुए बस को जिला क्रिकेट एसोसिएशन दतिया के अध्यक्ष आदरणीय घनश्याम सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस व्यवस्था के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ग्वालियर चीता टीम के मैनेजमेंट एवं जेके सीमेंट के मालिक सिंघानिया जी को धन्यवाद दिया।
जिले के खिलाड़ियों को ग्वालियर में मैच देखने के साथ इंटरनेशनल स्टेडियम भी देखने का मौका मिलेगा खिलाड़ियों का यह पहला अनुभव होगा इंटरनेशनल स्टेडियम देखने का।
सचिव संतोष लिटोरिया ने बताया कि इसके पीछे उद्देश्य था कि हमारे जिले के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर को देखकर प्रेरित हो और लीग खेलने के लिए खुद को तैयार करें l
इस अवसर पर सरदार जसवीर सिंह, अमित श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह बुंदेला, श्रीराम सेन पूर्व पार्षद, पी के सर, अशोक दांगी पूर्व जनपद अध्यक्ष, अजय प्रताप सिंह, अभय आदि उपस्थित रहे l
Comments
Post a Comment