दतिया पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 54 किलो गांजा के साथ हथियार, मोबाइल व इनोवा कार की जब्त

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA प्रधान संपादक साहिल खान दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवाव रिपोर्टर रामलाल गौतम 54 किलो गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने हथियार, मोबाइल व इनोवा कार की जब्त सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी मिथुन कुशवाहा, बलदेव कुशवाहा एवं योगेश कुशवाहा को किया गिरफ्तार। एसडीओपी आकांक्षा जैन ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई। आरोपी कार क्रमांक यूपी 80 वीएफ 0776 से गांजा लेकर दतिया खपाने लाये थे। कार व जब्त गांजा की कुल अनुमानित कीमत 23 लाख 44 हजार रुपए आंकी गई। अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार नशे से दूरी, है जरूरी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही हैं। इसी अभियान के तहत आज सिविल लाइन टीआई सुनील बनोरिया व उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

Comments