नगर निगम द्वारा ग्वालियर में लक्ष्मणपुरा नाले से हटाया गया अतिक्रमण।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
      प्रधान संपादक साहिल खान 
ग्वालियर संभागीय ब्यूरो चरनसिंह बुंदेला

 ग्वालियर--नगर निगम द्वारा शहर में जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर जल निकासी में बाधक एवं नालों पर बने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है। सिटी प्लानरएपीएस जादौन ने बताया कि नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही मंगलवार को की गई। जिसके तहत वार्ड 31 लक्ष्मणपुरा नाले पर द्वारिका प्रसाद द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए शौचालय को विधिवत कार्यवाही कर हटाया गया। कार्यवाही में भवन अधिकारीयशवंत मैकले, क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर एवं मदाखलत अमला उपस्थित रहा।"

Comments