दतिया कांग्रेस नेता अशोक दांगी हर हर महादेव घर घर महादेव।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

दतिया।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक दांगी बगदा के द्वारा सावन माह में शुरू किए गए हर-हर महादेव, घर-घर महादेव कार्यक्रम के तहत दूसरे सोमवार को शहर के पकौडिय़ा महादेव मंदिर पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया। दरअसल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह में  अशोक दांगी बगदा के द्वारा सावन माह में शुरू किया गया हर - हर महादेव, घर-घर महादेव कार्यक्रम के तहत 21 जुलाई  दिन सोमवार को  सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 1  बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन बडी संख्या में  महिलाओं ने पवित्र मिट्टी से शिवलिंग निर्माण किए और विधि विधान से पूजा अर्चना की गई,इस दौरान कार्यक्रम आयोजक अशोक दांगी बगदा ने कहा कि दतिया की खुशहाली एवं अमन चेन को लेकर धार्मिक आयोजन किए जा रहे है।ऐसे कार्यक्रमों से लोगों के अंदर धर्म के प्रति आस्था जाग्रत होती है एवं परिवार के छोटे-छोटे बच्चों धार्मिक आयोजनों का ज्ञान भी होता है।


Comments