दतिया भारतीय प्रतिभा ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य पुरस्कार जीतने पर बधाई समारोह।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

दतिया सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य/प्रबंधक(केशव बाल विकास समिति) श्री मनोज जी गुप्ता को भारतीय प्रतिभा ओलंपियाड (मुंबई) में सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने पर समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से श्री मनोज जी गुप्ता को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस भव्य सम्मान समारोह में दो प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि - डॉ. किरण बेदी ( भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी, पुडुचेरी की राज्यपाल) साइना नेहवाल (ओलंपिक विजेता) उपस्थिति रहेगी। जिनके कर कमलों द्वारा यह पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल पुरस्कार मुंबई ) 9 नवंबर, 2025 के लिए भारतीय प्रतिभा ओलंपियाड सम्मान समारोह के दौरान श्री मनोज जी गुप्ता को प्रदान किया जाएगा।इस उपलक्ष्य पर सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़ विद्यालय की काउंसलर श्रीमती गौरा दुबे दीदी द्वारा श्री मनोज जी गुप्ता को यह विशेष उपलब्धि प्राप्त करने बधाई दी  और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि
हमें आपकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि - प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है! शिक्षा के क्षेत्र में आपके अटूट समर्पण और अमूल्य योगदान के कारण ही आपको यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में, आपको भारत भर के 1.5 लाख विद्यालयों में से सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्यों में से एक चुना गया है। यह आजीवन उपलब्धि पुरस्कार आपके असाधारण नेतृत्व और युवा मस्तिष्कों को आकार देने की आपकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। युवा मस्तिष्कों को आकार देने और हमारे राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के निर्माण में आपका अटूट समर्पण, जुनून और अथक प्रयास वास्तव में सराहनीय है।
 हम शिक्षा में आपके बहुमूल्य योगदान के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।आप आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे, उनका नेतृत्व करते रहेंगे और उनका मार्ग प्रकाशित करते रहेंगे!
इस मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्य/दीदीयों द्वारा इस विशेष  सम्मान के लिए श्री मनोज जी गुप्ता को बधाई दी गई ।

Comments