ज्योति स्नान महोत्सव पर शहर में निकला भव्य चल समारोह।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 


दतिया बैंड बाजों व डीजे की धुन पर नाचते गाते निकले सिंधी समाज के लोग तेज बारिश में भी लोगों की आस्था नहीं हुई कम जगह जगह दिव्य ज्योति का हुआ स्वागत।गाड़ी खाना ज्योति मंदिर से शुरू हुआ भव्य चल समारोह जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ करन सागर तालाब पहुंचेगा  जहां सिंधी समाज के संत दिव्य ज्योति को तालाब में कराएंगे स्नान। *इसके बाद पुनः मंदिर लाई जाएगी दिव्य ज्योति चल समारोह में हजारों की संख्या में सिंधी समाज के लोग व संत मौजूद रहे।


Comments