KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी
शहर में ट्रैफिक सुधार की कोशिशें बेअसर।
ट्रैफिक पुलिस ने बम बम महादेव से HDFC बैंक तक लगाए बैरिकेट्स।
रॉन्ग साइड से गुजरते लोग उड़ा रहे है नियमों की धज्जियां।
कई वाहनचालक बैरिकेट्स को नजरअंदाज कर कर रहे हैं मनमानी।
नगर पालिका की गाड़ी भी नियम तोड़ने में पीछे नहीं।
कचरा गाड़ी ने रॉन्ग साइड से निकाली सरकारी जवाबदेही की पोल।
जिससे अनुशासन की उम्मीद, वही कर रहा उल्लंघन।
प्रशासनिक समन्वय में भारी खामी उजागर।
एक ओर पुलिस सुधार में जुटी, दूसरी ओर पालिका तोड़ रही भरोसा।
जनता में उठे सवाल - क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए?
पालिका की गाड़ी पर कार्रवाई की मांग तेज।
Comments
Post a Comment