हेपेटाईटिस की जानकारी ही बचाव है : सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा ‘‘विश्व हेपेटाइटीस दिवस’’ जिला जेल में आयोजित हुआ शिविर।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

दतिया राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम, के अंतर्गत शासन के दिशा निर्देशों पर जुलाई माह में 28 जुलाई को ‘‘विश्व हेपेटाइटीस दिवस’’ होने के उपलक्ष्य में पॉजिटिव मरिजों का वायरल लोड, जिले में हाई रिस्क ग्रुप की स्कीनिंग व हेपेटाइटिस जॉच, गर्भवती महिलाओ की उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर हेपेटाइटिस जॉच करबाने एवं जेल अन्तर्गत कैदियो की स्कीनिंग व हेपेटाइटिस जॉच हेतु विशेष निर्देश प्राप्त हुये है जिसके तारतम्य में समस्त गतिविधियॉ जिले में सम्पादित कराई गई है साथ ही उपरोक्त गतिविधियॉ निरंतर सतत जिले की स्वास्थ्य संस्थाओ में करबाई जाती है। आज दिनांक 28.07.2025 को विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर जिला जेल दतिया में हेपेटाईटिस-बी व सी जांच एवं स्क्रीनिंग कर कैदियों को हेपेटाईटिस से संबंधित बीमारी की जानकारी व बचाव के बारे में समझाईस दी जाकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें डॉ. दिनेश तोमर नोडल चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय दतिया द्वारा हेपेटाईटिस की जांच की महत्वपूर्णतः के बारे में जानकारी दी व बताया गया कि शासन की मंशानुरूप जेल में बन्द सभी कैदी स्वस्थ्य रहें जिसके तारतम्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। डॉ. नीलम मन्डेलिया जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधीकारी द्वारा भी हेपेटाइटिस के संक्रमण व बचाव हेतु समझाइस दी गई व महिला कैदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, जिला महामारी विशेषज्ञ श्री मनोज कुमार गुप्ता शिविर के दौरान पूरे समय उपस्थित रहकर अपनी निगरानी में शिविर संपन्न कराया, शिविर के दौरान 67 कैदियों की हेपेटाईटिस बी व सी की जांच व स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 02 कैदी हेपेटाईटिस-बी पॉजीटिव व 01 हेपेटाटिस सी पॉजिटिव पाया गया, जिनका तत्काल वायरल लोड सैम्पल लेकर जांच हेतु भिजवाया गया है जिनकी रिपोर्ट 03 दिन बाद प्राप्त होगी। कार्यक्रम में जिला जेल दतिया के अधिकारी श्री ओ.पी. पाण्डे जेल अधीक्षक, पुरूष नर्सिग ऑफिसर श्री देवेन्द्र पटसारिया के साथ स्वास्थ्य विभाग दतिया से श्री राहुल नायक माईक्रोबायोलॉजिस्ट, श्री मुकेश शाक्य लैब टैक्नीशियन, श्री विवेक कुशवाहा पीयर सर्पोटर, श्री राम सिंह लैब टैक्नीशियन, श्री सरजू प्रसाद उपस्थित रहें। डॉ. बी. के. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दतिया द्वारा बताया गया कि गंभीर से गंभीर बीमारियों का परीक्षण यथा संभव जेल में उपलब्ध करवाने का सदैव प्रयास रहेगा। हेपेटाइटिस बीमारी एक संक्रामक बीमारी है इसकी जानकारी ही बचाव है इसकी जॉच व उपचार उपलब्ध है।

Comments