KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले
शिवपुरी, 17 जुलाई 2025/ एक पेड मां के नाम अभियान के तहत जिला जनसंपर्क कार्यालय, शिवपुरी में आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, विपिन शुक्ला, ब्रजेश सिंह तोमर, रशीद खान, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, विकास पाण्डेय एवं जसमंत मौर्य सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे। साथ ही कार्यालय के कर्मचारी हर्षित कनकने, मोहन सोनी, लोकेन्द्र रावत, जाकिर खान, शिव सिंह धाकड़, साकिर खान एवं भगवती प्रसाद ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली कि "हम न केवल पौधे लगाएंगे, बल्कि उनकी देखभाल कर उन्हें सुरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हम सदैव प्रकृति के संरक्षण हेतु अपना योगदान देते रहेंगे।" यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम न होकर, पर्यावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी और सतत प्रयास का प्रतीक बना।
Comments
Post a Comment