KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
दतिया पूर्व गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने ग्राम विडनिया में नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन किय,
केंद्र और प्रदेश की सरकार सभी ग्रामों का कर रही है विकास -डॉ नरोत्तम मिश्रा ,
दतिया।मध्य प्रदेश शासन के पूर्व ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया पहुंचे जहां पर उन्होंने माई कृपा निवास पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके पश्चात पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्राम केवलारी में साहू समाज के द्वारा मंडल पदाधिकारीओ के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम के आयोजको द्वारा पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का साल श्रीफल और बड़ी पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया,इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा रिंग रोड स्थित साहू समाज की धर्मशाला पहुंचे जहां पर साहू समाज के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए, इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्राम विडनिया पहुंचे जहां पर ग्राम पंचायत के द्वारा आयोजित 37 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन किया,पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा एक तरफ भाजपा की दोनों सरकारे हैं जो चारों तरफ से विकास कम कर रही हैं,दूसरी तरफ अन्य प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारे हैं जो केवल बातें कर रही हैं, विकास नहीं कर रही हैं भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार जनता के हित में काम करती हैं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना नल जल योजना उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री सड़क योजना संबल योजना आयुष्मान कार्ड सहित अनेको योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे हमारे ग्राम के नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं, ऐसे ही हमारे प्रदेश की सरकार ने लाडली बहन योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना सुकन्या योजना निशुल्क साइकिल वितरण निशुल्क पुस्तक वितरण सहित अनेकों योजनाएं भी चला रही है ,आप सभी ग्रामवासीय इन सभी योजना का लाभ लें भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो कहती हैं वह करती हैं, इसके पश्चात पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक पौधा मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत कार्यक्रम स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम,नीम और जामुन के पौधे रोपित किए, इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा विपिन गोस्वामी अतुल भूरे चौधरी धीरू दांगी ब्रजेश यादव सतीश यादव बद्री साहू दयाल सिंह गुर्जर प्रशांत ढेगुला रमेश अग्रवाल योगेश सक्सेना जीतू कमरिया मंडल अध्यक्ष डा राजू त्यागी मंडल अध्यक्ष कुलदीप यादव श्रीमती सुलक्षणा गागोटिया श्रीमती मीनाक्षी कटारे नेहा रजक किरण टिलवानी आकाश भार्गव सहित ग्रामवासी कार्यक्रम स्थलों पर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment