रतन रॉयल में सत्संग के दौरान महिला श्रद्धालुओं की चेन ओर मंगल सूत्र पार।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

दतिया। दतिया में झांसी बायपास स्थित होटल रतन रॉयल में सिंधी समाज के सत्संग कार्यक्रम के दौरान महिला श्रद्धालुओं के साथ सोने आभूषण पार करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। कार्यक्रम में शामिल महिला श्रद्धालुओं की सोने की चेन और मंगलसूत्र अज्ञात महिला चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर पार कर लिये। हंगामा मचने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है। सत्संग का माहौल अचानक अफरा-तफरी में बदल गया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय सिंधी समाज के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। धार्मिक आयोजनों में इस प्रकार की वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


Comments