KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी
दतिया में कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस लाइन दतिया में हुआ
DIG चम्बल रेंज श्री सुनील कुमार जैन सहित विशेषज्ञों ने प्रभावी विवेचना के लिए पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन किया
दतिया, 28 जुलाई – पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में "समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता" विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सेमिनार में SC/ST एक्ट, महिला अपराधों की विवेचना, पीड़ितों के अधिकार और राहत प्रकरणों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मुख्य वक्ताओं में विधि अधिकारी श्रीमती प्रगति नायक, डीपीओ श्री आर.सी. चतुर्वेदी, एडीपीओ श्री धर्मेश शर्मा, एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा जैन एवं डीएसपी अजाक श्री उमेश गर्ग शामिल रहे।
इस अवसर पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार जैन ने प्रभावी विवेचना के लिए अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण में जिले के समस्त थाना प्रभारियों, एसडीओपी एवं विवेचक अधिकारियों ने सहभागिता की।


दतिया पहुंचे चंबल आईजी सचिन कुमार अतुलकर। पुलिस अफसरों की ली बैठक। बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश। अपराधो की समीक्षा। इस दौरान चंबल डीआईजी सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा सहित पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment