KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
ओवरफ्लो हो रहे करन सागर का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम तिवारी,
- नीचे बनाए गए मकानों में तालाब का पानी भरने से बढ़ सकती है समस्या।
साल भर पहले ही इसी तरह की मुसीबत का किया था सामना। एक साल में जल भराव की समस्या दूर नहीं कर पाई नगर पालिका। इस साल फिर जल भराव का सामना कर रहा शहर।
- नगर पालिका द्वारा पैदा की गई समस्याओं से पूरा जिला प्रशासन परेशान। कलेक्टर से लेकर एसपी, सीईओ समेत पूरा प्रशासन हुआ चिकरघिन्नी।
- अतिक्रमण से सिकुड़े प्राचीन तालाब, नालों पर छोटे छोटे पाइप डालकर पुलिया बनाईं। इसलिए उपजी जल भराव की समस्या।
तालाव के पानी के निकासी के द्वार का निरीक्षण किया,
एस डी एम संतोष तिवारी ने कहा फिलहाल खतरे जैसी तालाब की कोई अवस्था नही है,निरीक्षण में व्यवस्था संतोष पूर्ण है।
Comments
Post a Comment