ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने राजगढ़ चौराहे के गोलंबर पर लगाये बेरिकेड्स।



KHABAR AAAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

दतिया बाजार से आने वालों को अब चौराहे के बजाए बम बम महादेव से जाना होगा सिविल लाइन रोड।

- राजगढ़ चौराहे पर लगातार लगते जाम से निजात दिलाने ट्रैफिक पुलिस ने किया नया प्रयोग।

- बाजार से चौराहे होकर पुरानी कचहरी की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को बम बम महादेव की तरफ जाना होगा। 

- ट्रैफिक थाना प्रभारी सपना शर्मा ने लगवाये बेरिकेड्स। इसके बाद मौके पर खड़े होकर देखी नई व्यवस्था।

Comments