दतिया एसडीएम ने किया अतिक्रमण स्थलों का निरीक्षण, अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीबॉल हटाया।


KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

दतिया एसडीएम ने किया अतिक्रमण स्थलों का निरीक्षण, अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीबॉल तुड़वाया 

दतिया जिले में हो रही लगातार वर्षा एवं जल भराव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने, नाले, नालियों की सफाई सुनिश्चित कराने एवं वरसात के मौसम में होने वाले अनिश्चित हादसों को रोकने हेतु निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में अनुविभाागीय अधिकारी दतिया  संतोष तिवारी द्वारा बमबम महादेव एवं अनामय आश्रम पर किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बमबम महादेव चौराहे पर पाटों की टाल संचालक को तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हानें ने अनामय आश्रम के सामने अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीबॉल को नगर पालिका अमले द्वारा तुड़वाया गया।


Comments