KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
शिवपुरी, 30 अक्टूबर 2025/ आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपादित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। यह पुनरीक्षण कार्य 4 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक संचालित रहेगा।
निर्देशों के अनुसार संबंधित ग्रामों के ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी हल्का, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता अपने नियमित कार्यों के साथ-साथ विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत बीएलओ को सहयोग प्रदान करेंगे। इस सहयोग का उद्देश्य मतदाता सूची से संबंधित समस्त कार्यों को समयानुसार और सटीक रूप से पूर्ण कराना है।
इसके अतिरिक्त संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी संबंधित कर्मचारियों को मतदान केन्द्रवार एवं भागवार स्पष्ट आदेश जारी करें, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी गतिविधियाँ बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सकें।


Comments
Post a Comment