KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया आज रात में भांडेर के ग्राम घोंघु खिरिया में असामाजिक लोगों के द्वारा संविधाननिर्माता बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है
दतिया। असामाजिक तत्वों ने देर रात डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम घोंघु खिरिया की घटना। *सुबह मूर्ति टूटने की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।* नाराज लोगों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। *वहीं घटना की सूचना लगते ही कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर तहसीलदार ब्रजमोहन आर्य* व कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। *भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दुरसड़ा थाना प्रभारी को हटाने व दोषियों पर कार्रवाई करने और* नवीन मूर्ति लगवाने की मांग की। तहसीलदार व *टीआई ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने तथा नवीन मूर्ती लगवाने* का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
Comments
Post a Comment