KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
नन्हीं कलियों को आसमान में उड़ने दें, फेंकें नहीं हमें दें उक्त बात महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरबिन्द उपाध्याय ने कही। उन्होंने कहा कि बार-बार जिले में इस प्रकार नवजात बच्चों के लावारिस अवस्था में मिलने के कारण जिले के समस्त आमजनों से अपील की जाती है कि जिले के जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के सभी अस्पतालों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पालने स्थापित किये गए हैं जहां कोई भी व्यक्ति अनचाहा बच्चा वहां छोड़ सकता है। यदि किसी व्यक्ति को कोई नवजात बच्चा लावारिस अवस्था में प्राप्त होता है तो वह इसकी सूचना चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर दे सकते हैं, सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।

Comments
Post a Comment