KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
भौंती रिपोर्टर कपिल श्रीवास्तव
थाना भौंती द्वारा सायवर जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों में पढने बाले बच्चों को सायवर फ्राड के बारे मे जागरुक करते हुये, सायवर फ्रॉड के तरीकों की विस्तृत जानकारी साझा की ।
निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत थाना प्रभारी भौंती के द्वारा शा.उ. मा. विद्यालय भौंती, E3 पब्लिक स्कूल मनपुरा के विद्यार्थियों को सायवर फ्राड से होने बाली घटनाओं के बारे में जैसे साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं में लोगों को झांसा देना, डराना, और संवेदनशील जानकारी चुराना शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप वित्तीय नुकसान होता है। इनमें डिजिटल अरेस्ट (धोखाधड़ी से डराकर बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करवाना) और फिशिंग (नकली ईमेल या संदेश भेजकर गोपनीय जानकारी हासिल करना) जैसी घटनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, मैलवेयर फैलाना, नकली वेबसाइटें बनाना, और आकर्षक रिटर्न का लालच देकर निवेश कराना भी साइबर धोखाधड़ी की जानकारी से अवगत कराकर जागरूक किया इसमें करीब 200 से अधिक बच्चे शामिल रहे।
सहयोगी जनता - सक्रिय पुलिस - सुरक्षित समाज
Comments
Post a Comment