KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
भरसूला दतिया - ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय भरसूला में पूर्व छात्र परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पर्यावरण मित्र एवं जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी पूर्व छात्रों ने मिलकर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा और पर्यावरण जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। संघ शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन की विस्तार से जानकारी दी। जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य। इनमें पर्यावरण संरक्षण के तहत तीन 'प' पर जानकारी दी। पहला प यानि - पौधारोपण।दूसरा प यानि पानी बचाओ। तीसरा प यानि पन्नी मुक्त विद्यालय - गांव। पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। पर्यावरण प्रदूषण,जल का दुरुपयोग, कचरा की समस्या, ध्वनि प्रदूषण आदि। मानव जीवन को, विद्यालय को,समाज को आने वाली पीढ़ी को, अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ, शुद्ध रखने के लिए हम सभी को मिलकर पर्यावरण जागरूकता में अधिकाधिक सहयोग करना चाहिए। तभी हम हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। इस अवसर पर भरसूला प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख संजय सिंह रावत,लांच प्रधानाचार्य संतोष गुप्ता, शोभना गुप्ता, विद्यालय परिवार एवं पूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment