KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
ग्वालियर डबरा में बनने जा रहा नवग्रह शक्ति पीठ एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का अद्वितीय नवग्रह मंदिर होने जा रहा है, जहां सभी ग्रह सपत्नीक विराजमान होंगे। इस पीठ की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन आगामी 14 से 20 फरवरी तक किया जाएगा।
इस दौरान 17 से 19 फरवरी तक बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा और दिव्य दरबार का आयोजन होगा।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को बागेश्वर धाम जाकर बालाजी के चरणों में नारियल अर्पित किया और शास्त्रीजी को समारोह में आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सादर स्वीकार कर लिया।
यह नवग्रह शक्ति पीठ सनातन धर्म की आस्था, विज्ञान और ऊर्जा का अद्वितीय संगम बनेगा, जहां नवग्रहों की विराट मूर्तियाँ श्रद्धालुओं के लिए दर्शन और साधना का केंद्र होंगी।
Comments
Post a Comment