KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
संपादक साहिल खान
15/12/2 आज शाट फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर लांच हुआ
प्रदेश के एक सैकड़ा फिल्मकारों के अलावा मुंबई के भी फिल्मकार सामिल होने के लिए शिवपुरी आ रहे हैं,
शिवपुरी के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
शिवपुरी ।मध्य प्रदेश में मध्य मै स्थित पुरातात्विक,प्राकृतिक- पर्यावरण नगरी शिवपुरी में पहली बार नेशनल शॉर्ट फिल्मों का एम.पी.शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन आगामी 24 एवं 25 दिसम्बर को शिवपुरी पब्लिक स्कूल फतेहपुर रोड शिवपुरी के विशाल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा.
फिल्मकार मंच के प्रमुख लेखक, पत्रकार,फिल्म निर्देशक डॉ. भूपेन्द्र विकल स्टेप टू ग्रोथ फाउंडेशन से जुड़े एस. के.एफ.प्रोडक्शन के निर्माता, निर्देशक, पत्रकार साहिल खान एवं प्रायोजक अशोक ठाकुर चेयरमैन शिवपुरी पब्लिक स्कूल, एवं अरविन्द्र सिंह तोमर म प्र. पर्यटन समिति अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि एम .पी.शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में ( 5)पांच से (45)पैतालीस मिनिट की फिल्मों का प्रदर्शन निशुल्क किया जाएगा,साथ ही इनके निर्माता ,निर्देशक कलाकारों, को सम्मानित करते हुए ,प्रमाण-पत्र एवं अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा, सम्पूर्ण देश की विभिन्न भाषाओं की शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन होगा, इस फेस्टिवल में निर्माता, निर्देशकों, कलाकारों,की कार्यशाला भी होगी जिसमें फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकारों के लिए फिल्म निर्माण की तकनीकी, निर्माण प्रक्रिया, प्रसारण पर प्रख्यात फिल्मकार उद्वोधन देंगे.
एम.पी. शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2025 में पचास (50 )शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, सम्पूर्ण देश के शॉर्ट फिल्म निर्माता, निर्देशकों ने अपनी शाट फिल्मों को आनलाइन सबमिट(जमा) कर दी है.
इन शाट फिल्मों के निर्माता, निर्देशक, फिल्मकार भी शिवपुरी आ रहे हैं.
शिवपुरी में पहली बार आयोजित होने बाले एम.पी. शाट फिल्म फेस्टिवल- 2025 की तैयारियां पूर्ण हो गई है.फिल्मकार शिवनारायण अग्रवाल, रजत शर्मा,आदित्य प्रताप सिंह राठौड़,प्रमोद पुरोहित,सुमित श्रीवास्तव,चेतन बाथम,आबाद वारसी,दीपक श्रीवास्तव, उम्मेद सिंह झा तैयारियों में लगे हुए हैं.शिवपुरी के समस्त फिल्म प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है.



Comments
Post a Comment