KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया महिला एवं बाल विकास को सशक्त बनाने की दिशा में कलेक्टर दतिया श्री स्वप्निल बानखड़े की धर्मपत्नी राधिका वानखेड़े ने आज डगरई पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर नई मिसाल पेश की। यह पिछले दो वर्षों में उनके द्वारा गोद लिया गया दूसरा आंगनबाड़ी केंद्र है।
कार्यक्रम में डीपीओ दतिया अरविंद उपाध्याय की पत्नी श्वेता उपाध्याय, सीडीपीओ विजय पड़ोरिया, पर्यवेक्षक राखी दुबे, अनीता जैन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
बच्चों को दिया दुलार, संदेश भी दिया
राधिका मेम ने आंगनबाड़ी पहुंचकर बच्चों को मिठाई वितरित की और स्वच्छता-पोषण पर छोटा मगर प्रेरक संदेश देते हुए कहा—
“बच्चों का स्वास्थ्य और शिक्षा हमारे समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। इस केंद्र को गोद लेकर मैं इसे और बेहतर विकास की दिशा में ले जाने का प्रयास करूँगी।”
महिला-बाल विकास को नई ऊर्जा
श्वेता उपाध्याय ने कहा—
“राधिका मेम की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रमों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी। हम सभी मिलकर इस केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी के रूप में विकसित करेंगे।”
पर्यवेक्षक राखी दुबे ने इस कदम को “बच्चों के भविष्य में सीधा निवेश” बताते हुए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
सांस्कृतिक स्वागत, उज्ज्वल उम्मीदें
स्थानीय बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राधिका मेम का स्वागत किया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इन आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण, स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
नए गोद लिए गए केंद्र से डगरई क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को और बेहतर सुविधाएँ मिलने की उम्मीद जताई गई है।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस प्रयास को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।


Comments
Post a Comment