KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया के राजगढ़ चौराहे के पास भैरव जी मंदिर के पीछे फुटपाथ पर लगे एक फास्ट फूड ठेले को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब 9 बजे मिली। ठेला संचालक का नाम कृष्ण पाल बताया गया है। टक्कर से फास्ट फूड का ठेला पलट गया, जिससे उसे नुकसान हुआ। टक्कर मारने के बाद चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया। बाद में जब ठेला संचालक मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा था, तभी वही वाहन सीतासागर गहोई वाटिका के पास बीच सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा मिला। फिलहाल मामला कोतवाली थाने तक नहीं पहुंचा है और ठेला संचालक ने कोतवाली थाना को सूचना देने की बात कही है।

Comments
Post a Comment