KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया स्टेडियम ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। जिला प्रशासन की टीम की कप्तानी कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने की, जबकि शिक्षा विभाग का नेतृत्व ने किया।
मैच में शिक्षा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। प्रशासन की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 107 रन पर सिमट गई। जवाब में जिला प्रशासन की ओर से ओपनिंग करने उतरे कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र गेंदों में रन की तूफानी पारी खेली। उन्हें का भी अच्छा सहयोग मिला। प्रशासन की टीम ने जल्द ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। मैच के समापन पर बेस्ट बॉलिंग के को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि और प्रशासन के बीच शिक्षा विभाग से संबंध रहते हैं, लेकिन ऐसे सद्भावना आयोजनों से आपसी संवाद और सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे और सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Comments
Post a Comment