15 दिवस के अंदर अधिकारी आवेदनों का निराकरण करें- श्रीमती अनुग्रह पी

छर्च में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 86 आवेदनों का हुआ निराकरण

शिवपुरी, 04 जनवरी 2019/ जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण हेतु जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम पंचायत छर्च में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। शिविर में उपस्थित जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से 86 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। ऐसे आवेदन पत्र जिनका निराकरण शिविर में संभव नहीं था, उनके निराकरण हेतु 15 दिवस की समय-सीमा दी गई।
शिविर में अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री मुकेश सिंह, जनपद पंचायत पोहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल तिवारी सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे आवेदन पत्र जिनका निराकरण शिविर में संभव नहीं है, उन आवेदन पत्रों का 15 दिवस के अंदर निराकरण करना सुनिश्चित करें। शिविर के पूर्व कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया। शिविर में छर्च निवासी दिव्यांग रामकिशन कोमल को 300 रूपए की पेंशन एवं राय सिंह दोबरिया कुशवाह को 300 रूपए की पेंशन राशि का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया।
कलेक्टर ने शिविर में आए प्रत्येक ग्रामीण की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुनते हुए अधिकारियों को उनके निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहरिया जनजाति परिवार की महिला मुखिया जिन्हें पोषण आहार हेतु राशि प्राप्त नहीं हो रही है, उन प्रकरणों में परीक्षण कर 1 हजार रूपए की राशि प्रदाय करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीपीएल सूची में नाम काटने के प्राप्त आवेदनों के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें।
श्रीमती अनुग्रह पी ने दिव्यांगों को प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए क्लस्टर स्तर पर दिव्यांग परीक्षण शिविर आयोजित करने के जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे ग्रामीण जो अपना आधारकार्ड किसी कारण से नहीं बनवा सके है, उनके आधारकार्ड बनाए जाने हेतु पोहरी में स्थित लोक सेवा केन्द्र पर आधारकार्ड बनाए जाने के भी निर्देश दिए। ग्रामीणों ने शिविर में कलेक्टर को अवगत कराया कि छर्च में स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भवन निर्मित हो चुका है। लेकिन चिकित्सकों की व्यवस्था नहीं हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि आस-पास की स्वास्थ्य संस्थाओं से उक्त केन्द्र पर चिकित्सकों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
शिविर में की निःशुल्क आवेदन लिखने की व्यवस्था
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने छर्च में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को रखने में किसी प्रकार की परेशानी हो, इसके लिए कलेक्टर द्वारा शिविर में आवेदकों की समस्याओं से संबधित आवेदन पत्र लिखने हेतु निःशुल्क काउंटर की व्यवस्था कराई गई। इस व्यवस्था से आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित निःशुल्क आवेदन पत्र लिखवाकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री का किया निरीक्षण

शिवपुरी, 04 जनवरी 2019/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने पोहरी जनपद पंचायत मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र सहआजीविका भवन पहुंचकर आज एसआरएलएम की महिला समूहों द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा भी की। अवलोकन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.डी.गुप्ता, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक डॉ.अरविंद भार्गव आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने महिला समूहों द्वारा निर्मित की जा रही अगरवत्ती, स्कूली बच्चों के लिए गणवेश, सेनेट्री नेपकिन इकाई का भी निरीक्षण कर सराहना की। उन्होंने एसआरएलएम के अधिकारी को निर्देश दिए कि महिला समूहों द्वारा जो सेनेट्री नेपकिन निर्मित किए जा रहे है, उनका विक्रय शासकीय महिला छात्रावासों में भी किया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए गणवेश तैयार कर रहे समूह की महिलाओं से भी चर्चा कर जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि एक महिला द्वारा एक दिन में लगभग 25 शर्ट सिलाई का कार्य किया जा रहा है। इस केन्द्र के माध्यम से 25 रूपए प्रति शर्ट प्राप्त होता है। जबकि घर पर शर्ट तैयार करने पर 22 रूपए मिलते है।
जिला समन्वयक डॉ.भार्गव ने बताया कि महिला समूहों द्वारा गणवेश निर्माण के साथ-साथ अगरवत्ती का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसमें राजराजेश्वरी, सिद्धेश्वर एवं आजीविका मिशन की अगरवत्ती ब्राण्ड शामिल है। जिसकी कीमत कम से कम 10 रूपए पैकेट है। उन्होंने बताया कि आजीविका मिशन द्वारा निर्मित अगरवत्तियों की जिले के बाहर भी काफी मांग है। धार्मिक स्थलों के बाहर काउंटर के माध्यम से इन अगरवत्तियों का विक्रय किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत 28 हजार से बढ़कर 51 हजार हुई राशि

शिवपुरी, 04 जनवरी 2019/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिसका लाभ पात्र एवं जरूरतमंद परिवार लेकर अपनी कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन कर सके। राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत 17 जनवरी 2018 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रति निकाय में 200 जोड़ों के विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनान्तर्गत राज्य शासन ने राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की गई है। इस राशि में से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु अधिकृत निकायों को 3 हजार रूपए एवं सामग्री की कीमत 5 हजार रूपए प्रति कन्या के मान से तथा शेष राशि 43 हजार रूपए कन्या के बचत खाते में जमा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन निर्धारित कैलेण्डर वर्ष 2019 द्वारा किया जाएगा। कैलेण्डर में दी गई निर्धारित तिथियों के अतिरिक्त यदि स्थानीय स्तर पर प्रचलित रीति-रिवाजों के तहत अन्य तिथियों में शादी कराना आवश्यक हो तो जिला स्तर से 15 दिवस पूर्व पृथक से स्वीकृति ली जाएगी।
निकाय द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के अंतर्गत कन्या विवाह/निकाह योजना की राशि का लाभ प्राप्त करने हेतु आय सीमा का बंधन नहीं होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए कन्या की आयु 18 वर्ष एवं पुरूष की आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य होगा। आयु की पुष्टि हेतु शासन द्वारा निर्धारित दस्तावेज मान्य होंगे। हितग्राही कन्या को आर्थिक सहायता केवल सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। वर-वधू के पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को विवाह कार्यक्रम में आयोजन की तिथि से 15 दिवस पूर्व विवाह पोर्टल पर दर्ज करते हुए सत्यापन करना अनिवार्य होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु कन्या को वितरित की जाने वाली सामग्री एवं राशि हेतु मांगपत्र जिला स्तर पर 10 दिवस पूर्व भेजना अनिवार्य होगा। ताकि सामग्री की व्यवस्था एवं आवंटन प्रदाय करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

ग्राम पंचायत गिन्दौरा सचिव निलंबित                         
शिवपुरी, 04 जनवरी 2019/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता बरते जाने के आरोप में जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत गिन्दौरा के सचिव श्री लालजीराम यादव तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। श्री यादव को निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी एवं निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बदरवास नियत किया गया है।

हाथकरघा उद्योगों के संचालन हेतु आवेदन 15 जनवरी तक आमंत्रित
                                                               शिवपुरी, 04 जनवरी 2019/ हाथकरघा उद्योग के विकास के लिए संचालित हाथकरघा विकास योजना में प्रशिक्षण, उपकरण क्रय, विपणन, प्रोत्साहन, जाग्रति शिविर हेतु सहायता प्राप्त करने के लिए हाथकरघा क्षेत्र की सहकारी संस्था, उद्यमी, बुनकर, स्वसहायता समूह, अशासकीय संस्थाओं से 15 जनवरी 2018 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए कार्यालय जिला हाथकरघा जिला उद्योग केन्द्र परिसर शिवपुरी में संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

Comments