अजरा-अमृत,एलोवेरा ड्रिंक का सावरकर पार्क मे वितरण आज से आरंभ

शिवपुरी।आज(28जनवरी)को प्रात:7बजे साबरकर पार्क ए.वी.रोड पर अजरा-अमृत,एलोवेरा ड्रिंक का वितरण प्रारंभ किया गया. प्रतिदिन वितरण जारी रहेगा. प्रात:7 से 10बजे तक वितरण होगा.
अजरा-अमृत, ताजा एलोवेरा का जूस है.स्थानिय ग्राम देहरदा मे रधुवंशी फार्म हाउस मे इसकी खेती की जा रही है.जैविक तरीकें से एलोवेरा की पत्तियों की देश की प्रसिद्ध बैधनाथ कम्पनी, पाताँजलि,शर्मायू,को भी भेजी जा रही है.
अजरा -अमृत,के निर्माता ओशो रधुवंशी ने बताया कि एलोवेरा का जूस एवं जेल का निर्माण देहरदा मे किया जायेगा. मनुष्य के शरीर मेअनेक बीमारियों से निजात दिलाने के लिये प्रत्येक को उपरोक्त अजरा-अमृत लाभ कारी है.शरीर मे चेहरे की सुन्दर बनाने के लिए एलोवेरा का जेल लगाना लाभ दायक है.
ओशो रधुवंशी के अनुसार जेविक खेती से उत्पादित एलोवेरा के उपरोक्त प्रोडक्ट संपूर्ण देश एवं विदेश मे भी जल्द वितरित किया जायेगा. हमारे प्रोडक्ट की डिमांड बडी है.श्रेष्ठ कृषि विशेषज्ञों की देख रेख मे खेती  व अजरा - अमृत का निर्माण किया जा रहा है.
शिवपुरी जिले मे म.प्र. का यह पहला एलोवेरा के प्रोडक्ट है.यह हमारे लिये गोरव की बात है.
आज प्रात: 7बजे सादा कार्यक्रम मे चंद्रभान रधुवंशी, छत्रपाल सिह गुर्जर,ने अर्जरा-अमृर्त   के वितरण का शुभारंभ किय

Comments