प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने पोहरी में 2 हजार 550 कृषकों को 9 करोड़ साढे़ 16 लाख रूपए की राशि के माफी प्रमाण-पत्र प्रदाय किए

प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने पोहरी में 2 हजार 550 कृषकों 
60 वर्ष से अधिक आयु वाले किसानों को 1 हजार रूपए की पेंशन राशि मिलेगी
शिवपुरी, 02 मार्च 2019/ जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत शिवपुरी जिले के पोहरी में आयोजित किसान सम्मेलन में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 2 हजार 550 कृषकों को 9 करोड़ 16 लाख 56 हजार से अधिक राशि के ऋण माफी प्रमाण-पत्र एवं ताम्रपत्र प्रदाय किए गए। 
शा.एसएलजीके महाविद्यालय पोहरी में आयोजित सम्मेलन में विधायक पोहरी श्री सुरेश राठखेड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव, जनपद अध्यक्ष शिवपुरी श्री पारम रावत, श्री केशव सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कवर सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को कर्ज से उभारने एवं उन्हें पूरा सम्मान मिले, इसके लिए किसान हितैषी अनेकों योजनाएं संचालित की है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों का 2 लाख रूपए का ऋण माफ किया जा रहा है। ऐसे किसान जिनके द्वारा ऋण की राशि समय पर जमा की गई उन कृषकों को पूरा सम्मान कर प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। ऐसे कृषक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो गई है उन कृषकों को 01 हजार रूपए की राशि पेंशन देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने तय किया है कि प्रदेश का किसान पुनः कर्जदार न बने, इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे है। 
श्री तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल हाफ कर राज्य सरकार ने अपने वचन को पूरा किया है। श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को साफ एवं बिना कंकड़ का खाद्यान्न प्राप्त होगा। ऐसा न करने पर संबंधित उचित मूल्य के दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 
उन्होंने इस मौके पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र में किसी भी गरीब का हक न मारा जाए। इसके लिए उचित मूल्य की दुकानदारों को आवश्यक निर्देश भी दिए जाए। अगर कालाबाजारी करते एवं कम मात्रा में खाद्यान्न तौलने वाले दुकानदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दिशा में जिले के तहसील करैरा के डामरौन के सैल्समेन के विरूद्ध भी पुलिस की कार्यवाही की शुरूआत भी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वे गरीब की झोपड़ी में जाकर भी उसको मिलने वाले खाद्यान्न के बारे में जानकारी लेंगे। श्री तोमर ने कहा कि वे जनता के लिए मंत्री नहीं बल्कि वे एक सेवक है और सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले की जनता की सेवा के लिए उन्हें शिवपुरी भेजा है। श्री तोमर ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि गरीबों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले। 
कार्यक्रम के शुरू में विधायक श्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने निराश्रित पेंशन की राशि 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए कर दी है। जो एक अप्रैल 2019 से मिलना शुरू हो जाएगी, आगे भी इस राशि को बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार गांव गरीब किसान और मजदूर आदि की सरकार है। मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही तत्काल किसानों के 2 लाख रूपए तक के ऋण माफी का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना के तहत अब विवाह करने पर 51 हजार रूपए की राशि अब सरकार देंगी। जो कन्या के खाते में जमा होगी। 
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को किया सम्मान
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने मंच पर अधिकारियों से स्वयं का स्वागत न कराते हुए कहा कि वे उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वयं पुष्पहार से स्वागत करेंगे। जिनके द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य आज अन्न्दाता को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिए जा रहे है। उन्होंने इस कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मुख्य सिंह, उपसंचालक कृषि श्री आर.एस.शाक्यवार, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ब्रम्हदेव गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगणों का भी सम्मा

Comments