शिवपुरी जिले के कोलारस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बैरसिया में आज दोपहर 1:00 बजे भरी दोपहर में आदिवासियों की नुक्कड़ सभा को संबोधित किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला है कि मैं श्रीमंत सिंधिया जी का प्रचार करूं और उनके लिए आपसे वोट मांग रहा हूं यह बड़े सौभाग्य की बात है की आप और हमें सिंधिया जैसे नेता मिले है यह आपके क्षेत्र के नहीं बल्कि देश के नेता है यह हमेशा हमारे सुख और दुख में खड़े रहते है मेरे को गृह मंत्री बनाने में श्रीमंत का विशेष योगदान है मैं भी आपके जैसे एक परिवार का बेटा हूं और धीरे धीरे यहां तक पहुंचा हूं हमारी कांग्रेस की सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में किसानों का कर्जा माफ कर दिया वहीं दूसरी ओर बिजली का बिल आधा कर दिया और भी कई योजनाएं हमारे द्वारा चलाई जा रही है हमारे देश में 25 लाख आदिवासियों को बनधिकार अधिनियम के तहत उनके पट्टे और कब्जे दिलाने के लिए करवाई की है इससे आदिवासी परिवार सम्मान का जीबन जी सके इस लिए आने वाली 12 तारिक को श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाथ के पंजे पर मोहर लगा कर भरी बहुमत से विजय बनाया इस अवसर पर कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ,सीता राम रावत ,बलवीर निबोरियाँ ,पहलाद यादव ,गुड्डा रओ ,हेमंत गोयल ,पत्रकार मनीष बंसल एबं साहिल खान सहित अन्य लोग सेकड़ो की संख्या में आदिवासी उपस्थित थे
भरी दोपहर में गमछा लगाकर पहुंचे मंत्री जी आज दोपहर 1:00 बजे ग्राम बैरसिया में मंत्री जी गम चलाकर पहुंचे वहां पहुंचकर आदिवासी समुदाय उनका गर्मजोशी से स्वागत किया
बच्चों के साथ हाथ मिला कर किया वार्तालाप
अपने मुखिया को देख कर प्रसन्न चित्त हुए आदिवासी परिवार
Comments