शिवपुरी पुलिस ने चोरी के आरोपियों को पकड़ा ! ?

         *शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी के चार अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 लोडिंग वाहन एवं 80 हजार का गल्ला किया बरामद*

विगत कुछ दिनों में अज्ञात आरोपियों द्वारा महर्षि स्कूल के सामने गल्ले की दुकान, फतेहपुर टोंगरा रोड़ रातौर पुलिया के पास गल्ला दुकान, बालाजी धर्मकांटे के पीछे बड़ौदी इण्डस्ट्रियल एरिया विश्वनाथ का गोदाम एवं महर्षि स्कूल के सामने गल्ले की दुकान से गल्ला चोरी के संबंध में सूचना थाना कोतवाली पर प्राप्त हुईं, जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 370/19, 408/19, 423/19, 630/19 धारा 457,380 भादवि के पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव द्वारा एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त चोरी की घटनाओं को ट्रेस करने के लिए पुलिस टीमों को लगाया, थाना कोतवाली की उक्त पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत कर विवेचना और तकनीकी मदद से उक्त अपराधों में फरार अज्ञात आरोपियों की पतारसी की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, उक्त अपराधों में राजू पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह उम्र 23 साल, भागीरथ उर्फ छोटू पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह उम्र 20 साल निवासीगण गुरूद्वारा के पीछे वार्ड क्रमांक 2 कोलारस, धर्मेन्द्र पुत्र भागीरथ जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम बमरा थाना पोहरी, किशन पुत्र भरोषीलाल कुशवाह उम्र 28 साल निवासी बेरखेड़ी कोलारस एवं धर्मेन्द्र पुत्र मुन्नालाल कुशवाह निवासी ग्राम कालामड़ थाना बैराड़ हाल कोलारस को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80000 रू का चोरी गया माल सोयाबीन, उड़द, चना एवं सरसों की बोरियां तथा दो लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 33 एल 3068, एमपी 33 एल 2303 बरामद किये गये हैं।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, सउनि रामचंन्द्र शर्मा, आर. प्रदीप कौरव, नरेश यादव, देवेन्द्र रावत, शिवांशु यादव, भूपेन्द्र यादव, रामजी पाराशर, शरद यादव एवं मआर. अंजली की सराहनीय भूमिका रही।?    पत्रकार संजय पंडित 

Comments