एंकर - श्री गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादे की शहीदी को समर्पित महान नगर कीर्तन गुना जिला के शारोडा पहुंचा यहां पर विश्व हिन्दू परिषद ने भव्य स्वागत किया इसके वाद ग्राम-पगारा के गुरुद्धारा मे दीवान सजा ओर कथा वाचको ने शहीदों पर संगीतमय कथा का वाचन किया. संगत ने भारी संख्या मे हिस्से दारी निभाई. गुरुद्धारा के प्रवंधक बाबा वल्देव सिग ने महानगर कीर्तन के संयोजक बाबा तेग सिग का सम्मान किया. गतका पार्टी ने शस्त्रों का प्रदर्शन किया. संगत ने पवित्र निसानियो के दर्शन किये.अटूट लंगर मे प्रसादी ग्रहण की.यहां से गुना के केन्ट गुरुद्धारा ,सिंह सभा गुरुद्धारा होते हुये, गुरूद्धारा दल बाबा बिन्दीचंद पहुंची यहां भी भव्य स्वागत हुआ, इसके बाद गुरुद्धारा फतेहगढ़, रंगपुरा,कुडकि होते हुये आज शाम को बंदा गुरुद्धारा पहुंचे गी यहां पर दीवान सजेगा ,कथा वाचन होगा, महापुरुषों के प्रवचन होगे.पवित्र निशानियों के दर्शन होगे. आज भी.गांव-गांव मे भव्य स्वागत हुआ,अशोकगगर मे भव्य कीर्तन निकला हजारों नागरिकों ने अभूतपूर्व स्वागत किया . गतका पार्टी द्धारा विभिन्न हथियारों के साथ प्रदर्शन किया गया. इसके उपरांत दीवान सजा.कथा वाचको ने प्रवचन दिये. अटूट लंगर मे प्रसादजी हजारों नागरिकों ने ग्रहण की बाबा तेग सिग ने संगत को सरोफा पहना कर आर्शीवाद दिया.
महान नगर कीर्तन 2 मार्च तक निकल रहा है जो कि 10 जिलों के 119गुरूद्वारों में पहुंचेगा। इस कीर्तन यात्रा का प्रमुख उद्देश्य 4 साहिबजादों की शहादत को आमजन के बीच पहुंचाना है। इस यात्रा में एक रथ में चारों साहिबजादों के अस्त्रशस्त्र, वस्त्र और अन्य सामग्री भी प्रदर्शित की जा रही है.
Comments