Khabar aaptak news
करेरा_श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रघुवंश कुमार सिंह जी के द्वारा जिले में मादक पदार्थ जुआ सट्टा,अवैध हथियार, अवैध शराब की धर पकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेंस अपनाने के निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया जी के निर्देशन में एवं एसडीओपी करेरा संजय चतुर्वेदी जी के कुशल मार्गदर्शन में रात्रि ग्सत के दौरान थाना करेड़ा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति अर्बन क्रूजर कार mp 07ck7793 मैं ओ. पी.शराब लेकर सिलारपुर तरफ बिक्री हेतु आ रहे हैं मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने हेतु पुलिस द्वारा सिलारपुर चौराहे पर चेकिंग लगाई गई कुछ देर बाद जब अर्बन क्रूजर कार आती दिखी तो पुलिस द्वारा उसे रोका गया और उसमे बैठे व्यक्तियों से नाम पूछा गया तो गाड़ी चलाने वाले ने अपना नाम सत्येंद्र पुत्र धर्मेंद्र यादव निवासी काली पहाड़ी हाल निवास ग्वालियर एवं सीट पर बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम भीकम सिंह सिकरवार द्वारका पुरी कॉलोनी पुरानी छावनी जिला ग्वालियर का होना बताया बाद में उक्त कार को चेक किया गया तो कार में 15 प्लास्टिक की कैनो में 50_ 50 लीटर ओ पी शराब भरी पाई गई उक्त व्यक्तियों से शराब को रखने एवं परिवहन करने का लाइसेंस मांगा गया तो नहीं होना बताया गया उक्त आरोपियों से शराब के स्रोत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की टैंकर क्रमांक HP 72 c5879,pb 11 CR7137 के चालक तसेम सिंह निवासी राजगढ़ पंजाब व गिरदेव सिंह निवासी देवीगढ़ पटियाला पंजाब से मेरी ग्वालियर में बात हो गई थी कि हम लोग ओ पी शराब लेकर ग्वालियर से छिंदवाड़ा जा रहे हैं तुम रास्ते में ओ पी शराब ले लेना फिर हम लोगों ने करेरा बाईपास पर हाईवे रोड पर टैंकर चालकों से 15 केनो में 750 लीटर ओ पी शराब कुल ₹40000 में खरीदी जिसकी मैंने टैंकर चालकों को₹25000 नगद व ₹15000 फोन पे किया उक्त सभी अपराधियों को हिरासत में ले लिया गया है
बरामद माल _15 कैनो में भरी हुई 750 लीटर ओ पी शराब कीमत 1000000 रुपए अर्बन क्रूजर कार कीमत 1000000 रुपए और दो टैंकर जिन मे 30_30 हजार लीटर ओपी शराब भरी हुई है इन सभी की कुल कीमत तकरीबन एक करोड रुपए है इसमें थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, उनि पुनीत बाजपेई, उनि केपी शर्मा, आर 696 सोनू पांडे, आर 1073 अनूप कुमार, आर 121 नीरज कुमार, आर 670 देवेश तोमर, आर 639 सोनू इन सभी की अहम भूमिका रही अवैध शराब
Comments