KHABAR AAPTAK (INDIA)
ब्यूरो शिवपुरी
शिवपुरी:- डीएफओ शिवपुरी सुधांशू यादव के खिलाफ पूरे शहर में चरित्र हीन और भ्रष्टाचारी के पर्चे अज्ञात लोगो द्वारा पर्चे चिपगए गए है और उन पर्चों में डीएफओ सुधांशु यादव को चरितहीन और भ्रष्टाचारी लिखा हुआ हैं साथ ही डीएफओ हटाओ शिवपुरी बचाओ का नारा भी है।
खबर आपतक न्यूज ने कुछ दिन पहले भी डीएफओ शिवपुरी को लेकर कोलारस क्षेत्र की खबर प्रकाशित की थी ।
Comments
Post a Comment