रेत खनिज के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 01 डम्पर एवं 01 हाईवा जप्त  

KHABAR AAPTAK{NEWS INDIA} ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी     शिवपुरी: कलेक्टर एवं खनि अधिकारी के निर्देशानुसार गतदिवस ग्राम सिलरा तहसील करैरा मे रेत खनिज के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर कार्यवाही करते हुये मौके पर 01 डम्पर एवं 01 हाईवा को रेत खनिज के अवैध परिवहन करते पाये जाने से जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान जांच दल में सोनू श्रीवास खनिज निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी तथा शिशुपाल वैश, रवि नायर, यधुराज गुर्जर सिपाही एवं वाहन चालक दीपक शर्मा शामिल रहे। डम्पर के चालक द्वारा जांच दल को देखकर खनिज को मौके पर ही खाली कर वाहन को छोडकर भाग गया, इसी क्रम मे खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा रात्रि के समय ग्राम दाबरभाट तहसील करैरा से अवैध मुरूम खनिज का उत्खनन करते हुये एक जेसीबी मशीन को जप्त कर पुलिस चौकी थनरा मे सुरक्षार्थ रखा गया है। कार्यवाही के दौरान मौके से एक ट्रेक्टर ट्रॉली को वाहन चालक जांच दल को आते देख भाग खडा हुआ। जिसकी खोज की जा रही है। उक्त जप्त वाहनों पर अवैध उत्खनन/परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध कर अर्थदण्ड राशि अधिरोपित किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायालय मे प्रेषित किये जा रहे है।

Comments