KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
कोतवाली पुलिस द्वारा जिले में ऑन लाईन सट्टे के विरूद्ध की गई बडी कार्यवाही, दो लेपटॉप, एक टेवलेट, चार मोवाइल कुल कीमती 85000/रु के किये जप्त*
शिवपुरी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा गंभीर अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु एवं अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सटटा, स्मैक, शराब एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों जैसे अपराधों पर प्रतिबंध लगाने हेतु आदेशित / निर्देशित किया गया है जिसके पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा टीम गठित की गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 22/12/24 को मुखविरों की सूचना पर से नीरज गुप्ता के घर के पास कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी में कुछ व्यक्ति ऑन लाईन सट्टा खिलवा रहा है कोतवाली टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक की गई तो नीरज गुप्ता के घर के पास कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी से 06 व्यक्तियों को ऑन लाईन सट्टा खेलते हुये पकडा एवं उक्त व्यक्तियो के मोवाइल व लेपटॉप चैक किये तो उक्त वक्तियो के मोबाईल व लेपटॉप में ऑन लाईन सट्टा खिलाने की आई डी मिली एवं मोवाइल में मिली आईडी के आधार पर ऑन लाइन सट्टा खेलते व खिलवाते पाया जाने से आरोपीगण के विरुध्द धारा 4क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया एवं आरोपीगण के कब्जे से दो लैपटॉप कीमती 40000 रूपये एवं एक टेवलेट कीमती 10000 रूपये तथा चार मोबाईल पुराने कीमती 35000 रूपये कुल कीमती मजरूका 85000 रूपये के जप्त किये गये। सट्टा खिलाने वाले आरोपी नव युवकों को लालच देकर अपनी ओर आकर्षित करते है एवं उन्हे गुमराह कर उनका धन या रूपये ऐंठ लेते है जिससे कई बार नव युवक धन हानि होने एवं रूपये हार जाने से गलत राह पर चले जाते है या गलत कदम उठा लेते है। ऐसे सट्टा खिलाने वाले आरोपियों एवं अवैध कार्यवाहियों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment