KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी:जानकी सैनिक जगदीश सोनी मैं शिवपुरी से टेकरी सरकार गुना तक की साइकिल यात्रा
शिवपुरी। जन कल्याण और विश्व शांति कामना के साथ लगातार हर घर सुंदरकांड घर-घर सुंदरकांड के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रही अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा विश्व शांति के प्रयास में एक और अनोखी पहल की है। इस बार जानकी सैनिक द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से विश्व शांति की कामना माता जानकी से की है, यह यात्रा शिवपुरी के मां जानकी लव कुश पार्क से आरंभ होकर गुना टेकरी सरकार हनुमान जी मंदिर तक पहुंची। रास्ते भर जानकी सैनिक जगदीश सोनी का लोगों ने पुष्प वर्षा माला पहनकर और जानकी माता के जयकारे लगाकर स्वागत अभिनंदन किया। जानकी सैनिक द्वारा सभी को हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया गया। जानकी सेना संगठन की इस अनूठी पहल की शहर भर में चर्चा रही, सोशल साइट के माध्यम से भी सुबह से शाम तक लोगों ने इस कार्य की खूब सराहना की।


Comments
Post a Comment