KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले
थाना सतनबाड़ा द्वारा अबैध मादक पदार्थ स्मैक 45.41 ग्राम कीमती 908200/-रूपये की जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
शिवपुरी थाना प्रभारी सतनवाडा को मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण सज्जन खान व सोनू उर्फ आविद खान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 45.41 ग्राम कीमती 908200/- रूपये की जप्त की गई एंव दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय योगदान-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उपनिरी. सुनील सिहं राजपूत सउनि. वृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर. 695 निरंजन सिहं गुर्जर, प्र.आर.571 भगवान लाल, आर. 1103 उमेश लोधी, आर. 653 तहसीलदार गुर्जर, आर. 1034 दीपक किरार, आर.274 धर्मेन्द्र शर्मा, आर. 619 पवन धाकड, आर. 826 प्रशांत गुर्जर, आर. 1164 शिवराज धाकड, आर. 352 महेश कुमार, आर. 1008 रामप्रकाश, आर. 674 रामनिवास गुर्जर, सैनिक 18 धर्मेन्द्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा है।
Comments
Post a Comment