KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले
शिवपुरी : थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये 208.80 ग्राम स्मैक कीमती 50 लाख रु के साथ आरोपी रंगलाल मीणा को गिरफ्तार किया ।
पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, उसी के चलते पहले सिटी कोतवाली ने 25लाख की स्मैक के साथ आरोपी पकड़ा इसी अभियान को आगे जारी रखते हुए देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की ओर 50लाख की स्मैक के साथ आरोपी को पकड़ा देहात थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा खबर मिली तो थाना प्रभारी ने टीम बना कर कार्यवाही को अंजाम दिया ओर दिनांक 14.04.25 को थाना देहात पर मुखविर द्वारा जो सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चैक शर्ट व स्लेटी रंग का लोवर पहने हुए वेयरहाउस के सामने मैदान इडस्ट्रियल एरिया थाना देहात शिवपुरी में संदिग्ध अवस्था में मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने की फिराक में खडा है जिस पर थाना प्रभारी देहात के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी रंगलाल पुत्र कवरलाल मीणा उम्र 40 साल नि. ग्राम नीचे की कोली गुलखेडी थाना घाटोली जिला झालावाड राजस्थान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 208.80 ग्राम कीमती लगभग 50 लाख रुपये के साथ आरोपी रंगलाल मीणा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि पूर्व मे वर्ष 2009-10 मे नीमच जिले के थाना कुक्रेश्वर मे करीब साढे तीन क्विटंल डोडा चूरा मे पकडा गया था एवं वर्ष 2024 मे थाना कोतवाली जिला झालावाड मे 1.300 कि.ग्रा. डोडा चूरा मे पकडा जा चुका है।
सराहनीय भूमिका-
निरी. रत्नेश सिंह, उनि. सपना रावत, उनि धर्मेन्द्र जाट प्रभारी सायवर सेल एवं उनकी टीम, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 570 विनय सिह, प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर.201 सुनील भार्गव, प्रआर.281 आदेश धाकड, प्रआर. 380 धमेन्द्र सेगर, आर. 511 बदन सिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर.683 मनोज कुमार, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 35 राघवेन्द्र रावत म.आर. 616 शिल्पी गुप्ता थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Comments
Post a Comment