KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
कोलारस रिपोर्टर शिवनारायन अग्रवाल
कोलारस के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोंघारी में चल रही भागवत कथा का आज समापन हुआ इस भागवत कथा को अपने श्री मुख से सुनाने वाले आचार्य पंडित श्री महेश भार्गव जी ने बड़े ही संगीत में ढंग से भागवत कथा का प्रवचन किया और उनके मुख से भागवत कथा को सुन भक्तगण आनंदित हुए आज 6 अप्रैल को भागवत कथा का समापन भंडारे के साथ हुआ इस भागवत कथा के यजमान कल्याण पत्नी कशुमल बाई धाकड़ गोंघारी, यजमान ने भागवत कथा की पूर्ण व्यवस्था संपूर्ण तरीके से की ।
Comments
Post a Comment