पिछोर ठाकुर बाबा कॉलोनी में आसमान से कोई धातु की भारी भरकम चीज गिरी जिससे जमीन मै दस फीट का गड्ढा हो गया।
KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले,
शिवपुरी:आज सुबह 11 बजे के लगभग थाना पिछोर के ठाकुर बाबा कॉलोनी में मनोज सगर पुत्र भागचंद सगर के मकान पर आसमान से एयरफोर्स के जेट से कोई भारी धातु की वस्तु गिरी जिससे बाहर के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, ओर घर में करीब दस फुट एक गड्ढा हो गया, घटना के टाइम घर के अंदर चार सदस्य थे,,सभी सभी सदस्य सुरक्षित बच गए , पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची ओर सारी घटना की जांच कर रही है, साथ ही ग्वारियर एयरफोर्स को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है, अब आगे देखते है, इस घटना का जांच के बाद क्या पर्दाफाश होता है।
Comments
Post a Comment