देहात थाना पुलिस ने हथियार ले कर घूम रहे युवक को पकड़ा।

KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
       प्रधान संपादक साहिल खान 
        शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले 

थाना देहात पुलिस द्वारा अपराध की नियत से हथियार लिए घूम रहे आरोपी विकास उर्फ छोटू को 315 बोर के देशी कट्टा मय 01 जिन्दा राउंड के गिरफ्तार किया । जिला गुना मे हत्या के प्रकरण का है आरोपी । 

शिवपुरी: थाना देहात पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान आईटीआई तिराहा पर मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लुधावली नर्सरी शिवपुरी में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये हुऐ कोई गम्भीर वारदात करने की नियत से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर से तत्काल दबिस देकर घटना स्थल लुधावली नर्सरी के पास से आरोपी विकास उर्फ छोटू पुत्र केशव खटीक उम्र 24 साल निवासी गणेश कालोनी फतेहपुर शिवपुरी का मौजूद मिला जिसपर पूर्व में भी गुना जिले के थाना सिरसी में हत्या का आरोपी रहा है जिसपर थाना सिरसी में अपराध क्र.37/23 धारा 302,404,34, 120बी, 450 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है, उसकी तलाशी ली गई तो उसके पेन्ट के भीतर कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा खुरसे मिला जिसे निकालकर चैक किया तो उसकी बैरल में एक जिन्दा राउण्ड मिला तब उक्त व्यक्ति से कट्टा अपने पास रखने व लाने ले जाने के संबंध में लायसेंस माँगा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नहीं होना बताया तब आरोपी के कब्जे से उक्त अवैध कट्टा व राउंड को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। सराहनीय भूमिका- निरी. रत्नेश सिंह, प्रआर. 570 विनय कुमार, प्रआर. 548 दीपचंद्र, प्रआर.281 आदेश धाकड, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन, आर 556 सचेन्द्र शर्मा,, आर. 511 बदनसिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर.683 मनोज कुमार, आर. 129 राघवेन्द्र सिंह, आर. 708 रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Comments