पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछोर ओर कोलारस पुलिस ने पकड़ी शराब।

KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक=साहिल खान
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले 

पिछोर:थाना पिछोर पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोल्ट कैन बियर 46 पैटी, देशी प्लेन शराब की 9 पैटियां एक बोलेरो पिकअप बाहन व एक पल्सर मोटर साईकिल जप्त की गई  आज दिनांक 15.05.25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनारा से पिछोर तरफ एक बोलेरो पिकअप गाडी आ रही है जिसमें अवैध शराब भरी हुई है उसके आगे आगे एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल पर दो लोग रैकी करते हुये चल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर टीम रवाना की गई, मुखबिर सूचना पर पुलिस कमलेश्वर मंदिर के पास पिछोर दिनारा रोड पर पहुंची जहाँ एक मोटर साईकिल काले रंग की प्लसर जिसका नम्बर MP33ZH3666 जो दिनारा तरफ से पिछोर आती दिखी जिसे पुलिस व्दारा तत्काल रोका मोटर साइकिल चालक जो पुलिस को देखकर रोड़ किनारे पटककर जंगल मे भाग गया उसने पीछे ही एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आई जिसका चालक पुलिस को देखकर सुरई मंदिर के रोड़ तरफ मोड़कर भागने लगा जिसे पीछा कर बोलेरो पिकअप को रोका जिसका नम्बर जिसका मुखबिर के बताये अनुसार नम्बर UP93AT5113 होना पाया गया। गाड़ी में तीन लोग बैठे हुए मिले जिसमे चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इन्द्रपाल सिंह पुत्र बाजूराम लोधी उम्र 40 साल निवासी बदरखा मोटा थाना पिछोर का होना बताया एवं चालक के साथी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम हेमन्त पुत्र पल्टुआ आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम देवगढ़ थाना पिछोर, तीसरे ने अपना नाम रामरतन पुत्र गोविन्द दास आदिवासी उम्र 32 साल निवासी ग्राम देवगढ़ थाना पिछोर का होना बताया। बोलेरो पिकअप को चैक किया तो गाडी में बोल्ट कैन की 46 पैटी व देशी प्लेन शराब की 9 पैटियां मिली जिन्हे कि विधिवत पंचान समक्ष जप्त कर आरोपीग के कब्जे से उक्त बोलेरो पिकअप वाहन व पल्सर मोटर साईकिल जप्त कर आरोपी इंद्रपाल लोधी, हेमन्त आदिवासी, रामरतन आदिवासी को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर थाने पर अप क्रमांक 282/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्द किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपीगण ने पूछताछ में राजीव लोधी व बबलू लोधी निवासीगण ग्राम बदरखा मोटा की भी संलिप्तता एवं बराबर की हिस्सेदारी बताया गिरफ्तार सुदा आरोपीगण को जे. आर. पर न्यायालय पेश किया गया अन्य आरोपीगण कि तलाश जारी।
बरामद माल -

1. बोल्ट कैन की 46 पैटी एवं देशी प्लेन शराब की 9 पैटियां कुल शराब 633 लीटर कीमती 1,596,000रू

2- बोलेरो पिकअप क्रमांक UP93AT5113 कीमती करीबन 7,00,000 1

3-मोटर साईकिल काले रंग की प्लसर जिसका नम्बर MP33ZH3666 कीमती करीबन 80,000 रु. ।
नोट- कुल मश्रुका कीमती 9,39,600 रूपया
भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि कमल सिंह बंजारा, आर देशराज गुर्जर, आर अरुण मेवाफरोश, आर जितेन्द्र गुर्जर, आर. मांगीलाल गुर्जर, आर. बचान सिंह तोमर, आर, राघवेन्द्र पाल, आर राजपाल मांझी की सराहनीय भूमिका रही।



कोलारस पुलिस ने भी पकड़ी दो हजार लीटर से अधिक कच्ची शराब।

 
कोलारस पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुये हाथ भट्टी की बनी कच्ची कुल 02 हजार 50 लीटर कीमती करीब 2 लाख 5 हजार रूपये की जप्त कर एक आरोपिया को गिरफ्तार किया ।

कोलारस: आज दिनांक 15.05.2025 को दौराने इलाका गश्त के मुखबिर द्वारा सूचना पर से लक्ष्मीम कंजर के डेरा ग्राम लिलवारा में अवैध रूप से शराब विक्रय करने हेतु रखे हुये है जिसकी तस्दीक हेतु मय फोर्स के मौके पर पहुचकर दबिश दी तो आरोपिया लक्ष्मी पत्नि उमेश कंजर उम्र 40 साल निवासी लिलवारा थाना कोलारस के कब्जे से अबैध रूप हाथ भट्टी की बनी कच्ची् शराब के 10 ड्रम भरे हुये एवं एक 50 लीटर की कट्टी कुल 02 हजार 50 लीटर जिसकी कीमत करीब 2 लाख 5 हजार रूपये की मौके से समक्ष पंचान विधीवत जप्त कर व आरोपिया को गिरफ्तार किया गया । आरोपिया के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । 
उक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि. शिखा‍ तिवारी, प्रआर. नरेश दुबे,  प्र.आर. दिलीप सिंह, प्र.आर. विपिन भदौरिया, प्र.आर. विशाल सिंह, प्र.आर. विजय कटारे, आर. नाहर सिंह, आर. योगेश मांझी, आर. सौरभ पचौरी, आर. बलवीर सिहं, आर. ओमसिंह, आर. नरेन्द्र  शर्म, आर. ओमप्रकाश भिलाला, आर. अजय चौहान, आर. मनोज ररिया, आर. चालक बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही ।



Comments