KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक: साहिल खान
जिला दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
दतिया: भांडेर में विधर्मी द्वारा बीते 7- 8 दिन पूर्व हुए लब जिहाद की घटना के विरोध में सकल हिंदू समाज का धरना प्रदर्शन दिनांक 16-5-25 को प्रारंभ हुआ आज धरने का दूसरा दिन है कल दिनांक 19-5-25 दिन सोमवार को सकल हिंदू समाज के आवाहन पर भांडेर का बाजार बंद रहेगा यह निर्णय सकल हिंदू समाज को थाना प्रभारी की घोर लापरवाही ब लब जिहाद के प्रकरण में लापरवाही के विरोध में है पुलिस अधीक्षक महोदय ब प्रशाशन से आवाहन है कि लब जिहाद के प्रकरण में कार्यवाही की जावे ब थाना प्रभारी को हटाया जावे यही सकल हिंदू समाज की मांग है
धरने पर देवेंद्र सेंगर जी ,दयाशंकर बर्मा ,राजाबाबू रजक ,kd अग्रवाल,राहुल चतुर्वेदी,सुमित आर्य ,ध्रुव गुर्जर,रविन्द्र परिहार,मनीष बर्मा ,प्रशांत सेन, शिवा गौतम,दयाराम बर्मा,मुकेश शर्मा ,रवि शर्मा ,शिवम दुबे,शिवम ओझा,सूरज अहिरवार भटनागर चाचा आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment