KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक: साहिल खान
दतिया ब्यूरो: दीपक श्रीवास्तव
दतिया:ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों ने जो अभूतपूर्व पराक्रम दिखाया अतः उन वीर सैनिकों के उत्साहवर्धन एवं सम्मान के संदर्भ में महिला समन्वय दतिया द्वारा एक "भारत भक्ति यात्रा" का आयोजन आज दिनांक 20 /05 2025 को सायं 5:30 बजे किला चौक मैदान पर किया जा रहा है अतः सभी राष्ट्रभक्त मातृशक्ति एवं पुरुष वर्ग से निवेदन है कि उपरोक्त भारत भक्ति यात्रा में सम्मिलित होकर ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने वाले उन वीर सैनिकों का सम्मान बढ़ाएं। यह यात्रा किला चौक से प्रारंभ होकर दारूगर की पुलिया तिगैलिया टाउन हॉल होते हुए वापस किला चौक पर आकर राष्ट्रगान के साथ संपन्न होगी।
Comments
Post a Comment