KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
---------------------------------------------------------
दतिया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे मार्गदर्शन में गुरूवार को जिला दतिया के थाना सेवढ़ा, इंदरगढ़, भगुवापुरा, धीरपुरा एवं जिगना में महिलाओं को थाना भ्रमण कराया गया।इस का उद्देश्य महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और उन्हें कानून व सुरक्षा संबंधी जानकारी देना था। भ्रमण के दौरान महिलाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली, FIR दर्ज करने की प्रक्रिया, महिला हेल्प डेस्क की भूमिका और थाने में होने वाले दैनिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।इसके साथ ही महिला और बाल अपराध जैसे घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बाल उत्पीड़न, साइबर अपराध आदि से संबंधित जानकारी भी साझा की गई। महिलाओं को बताया गया कि ऐसे मामलों में किस प्रकार कानूनी मदद ली जा सकती है और पुलिस किस प्रकार पीड़ितों की सहायता करती है।महिलाओं को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, महिला हेल्पलाइन: 1090, बाल सहायता हेल्पलाइन: 1098, आपातकालीन सेवा: 112/100, साइबर अपराध शिकायत हेल्पलाइन:1930 के बारे में बताया।इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पुलिस के इस जागरूकता अभियान की सराहना की।
Comments
Post a Comment